दो तमंचे और चाकू के साथ किशोर समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने विजयनगर तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को तमंचे और चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस ने रुद्रपुर क्षेत्र में एक किशोर को तमंचे के साथ पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, रविवार को पंतनगर और दिनेशपुर पुलिस विजयनगर तिराहे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने दोनों की पकड़कर तलाशी ली।

इस दौरान पुलिस को ट्रांजिट कैंप निवासी सूरजपाल के पास से 315 बोर का तमंचा और दीपक सैनी के पास से चाकू बरामद अगला हुआ था। वहीं रुद्रपुर पुलिस भी रामपुर रो लेख पर गश्त लगा रही थी। इस दौरान पुलिस ने तराई विहार कालोनी निवासी एक किशोर को 315 बोर तमंचे के साथ ऐप पर पढ़ें पकड़ा। पुलिस ने किशोर को किशोर न्यायालय में पेश किया है। जबकि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।