हल्द्वानी : गली से निकल रही टैक्सी ने सड़क पर दौड़ती कार को उड़ाया, वीडियो वायरल

हल्द्वानी शहर की सड़कों पर वाहन बेकाबू होकर दौड़ रहे हैं। एमबीपीजी कॉलेज के पीछे गली से तेज गति से आई कार ने मुख्य सड़क पर दौड़ रही कार को टक्कर मार दी। इसके बाद जाम लगने पर एक व्यक्ति से मारपीट भी की गई। पुलिस ने दोनों कार को कब्जे में ले लिया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ।

पुलिस के मुताबिक बुधवार रात टैक्सी नंबर की एक कार को चालक तेजी से दौड़ा रहा था। वह जगदंबानगर से मुखानी मुख्य मार्ग की ओर जा रहा था। पानी टंकी मोड़ पर भी उसने रफ्तार धीमी नहीं की और सामने से गुजर रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुख्य सड़क से आ रही कार की दिशा ही बदल गई। हादसे में दोनों कार के चालक बाल-बाल बच गए और मौके पर जाम लग गया। इस जाम में शराब पिया एक व्यक्ति भी फंस गया। वह दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के लिए कहता रहा, लेकिन वाहनों में सेंसर लगे होने के कारण वह स्टार्ट नहीं हुईं। इससे नाराज व्यक्ति एक चालक को पीटकर फरार हो गया।

उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। साथ ही दोनों कार को खिंचवाकर कोतवाली में खड़ा करा दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना में टैक्सी कार चालक की गलती सामने आई है। टैक्सी नंबर की कार को सीज कर दिया गया है और मारपीट करने वाले का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।