रुद्रपुर। पूर्व छात्र संघ नेता अमित श्रीवास्तव ने वार्ड 21 से कांग्रेस के पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। उन्होंने महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और प्रदेश प्रवक्ता सौरभ चिल्लाना के समक्ष यह दावेदारी रखी।
इस अवसर पर उनके साथ रामबाबू, पीयूष श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, दिव्यांश, जगप्रीत धारीवाल, अकबर अली, पवन धारीवाल सहित वार्ड के अनेक निवासी मौजूद रहे। श्रीवास्तव ने अपनी दावेदारी को लेकर वार्ड के विकास और जनता की भलाई के लिए समर्पित रहने का भरोसा जताया।