मीडिया ग्रुप, 24 नवंबर, 2021
रूद्रपुर। नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर जिले में नशे की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसआई मनोज जोशी बीती शाम टीम के साथ चेकिंग पर थे।
रम्पुरा क्षेत्र में गश्त करते हुए इन्द्रा चैराहा पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति अपने हाथ में एक सफेद थैली लेकर जा रहा था।पुलिस को देखकर वह सकपकाने लगा और भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर उसे लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास से पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सेवाराम निवासी रम्पुरा रुद्रपुर बताया। हाथ में पकड़े बैग की तलाशी लेने पर उसमें नशे के 105 इंजेक्शन बरामद किये गये। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे के इंजेक्शनों को वह बेचने के ले जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।