ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में रेस्टोरेंट पर शराब पिलाने के आरोप में रेस्टोरेंट स्वामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मीडिया ग्रुप, 24 नवंबर, 2021
रूद्रपुर। रेस्टोरेंट में शराब पिलाने पर रेस्टोरेंट स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जानकारी के मुताबिक नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने बीती शाम मुखविर की सूचना पर इंदिरा बंगाली कालोनी स्थित एक रेस्टोरेंट में छापा मारा तो वहां कुछ लोग शराब पीते हुए नजर आये।
पुलिस को देखकर उक्त लोग मौके से फरार हो गये। मोके पर पुलिस को शराब के चार खुले हुए क्वाटर और तीन बंद क्वार्टर के अलावा गिलास और नमकीन के पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने रेस्टोरोंट में अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में रेस्टोरेंट स्वामी आशीष निवासी बंगाली कालोनी रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।