मीडिया ग्रुप, 23 नवंबर, 2021
रिपोर्ट- सिमरप्रीत सिंह, आर्टिकल एडिटर- मीडिया ग्रुप
रुद्रपुर। गुरुद्वारा सिंह सभा, दशमेश नगर, आवास विकास रुद्रपुर में मंगलवार को गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर कथा एवं कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में संगत ने गुरु घर की असीस प्राप्त की।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कथा एवं कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब से आये कथावाचक भाई सरबजीत सिंह धुन्दा द्वारा गुरु की बाणी एवं कथा से निहाल किया। उन्होंने गुरु की बाणी और शब्द गुरु का पालन करने और दिखावे के परित्याग करने के साथ ही कथा में गरीब और जरूरत मंद की मदद करने के गुरु के नियम का पालन करने को कहा।
इस दौरान हजूरी कथावाचक ज्ञानी करमजीत सिंह, भाई रेशम सिंह, रागी जत्था भाई जोरावर सिंह जी द्वारा भी गुरु की बाणी से निहाल किया गया।
इस दौरान प्रबंधक कमेटी के सोमपाल सिंह, बलविंदर सिंह, चानन सिंह, रणजीत सिंह, प्रति पाल सिंह, श्रद्धा सिंह सहित मनजीत सिंह, गुरबाज सिंह, प्रकाश सिंह, लवली लंबा, कुलजीत सिंह राजू, रणवीर सिंह बंटी, हरप्रीत सिंह, सरनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह नारंग, हरबंस सिंह, जगजीत सिंह, अवतार सिंह, कुलवंत सिंह बेदी, रमेशलाल नागपाल, अपारसिंह बेदी, हरप्रीत सिंह के साथ ही गुरुद्वारे के सेवादार हरनाम सिंह, बचन सिंह, सोहन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में संगत उपस्थित थे। इस दौरान गुरु का लंगर वार्ताया गया।