मीडिया ग्रुप, 23 नवंबर, 2021
रूद्रपुर। किच्छा रोड पर भदईपुरा के पास एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक किच्छा रोड पर भदईपुरा में दूधिया मंदिर के पास आज सुबह एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसका परीक्षण किया तो वह मृत था।
तलाशी लेने पर उसकी जेब से जिला अस्पताल का पर्चा मिला। जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त अग्रसेन अस्पताल के निकट रहने वाले 52 वर्षीय रईस अहमद के रूप में की गयी। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा।