मीडिया ग्रुप, 21 नवंबर, 2021
रूद्रपुर। रूद्रपुर से बरेली जा रहे दो युवकों की बाइक को रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हा गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक रम्पुरा निवासी 17 वर्षीय निनित कुमार पुत्र भजन लाल मोहल्ले में ही बिजली की दुकान चलाने वाले गोपाल पुत्र तुला राम के साथ काम करता था। बताया गया है कि कल दोपहर बाद गोपाल सामान लेने बरेली जा रहा था उसने नितिन को भी साथ लिया और दोनों बाइक से बरेली के लिए निकल गये।
रास्ते में देवरनियां थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में नितिन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गोपाल घायल हो गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा ओर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गये। मृतक पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था।