उत्तराखंड : सीएम 19 नवंबर को ऊधमसिंह नगर जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर, कई कार्यक्रमों का करेंगे शुभारंभ।
मीडिया ग्रुप, 18 नवंबर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी 19 नवम्बर की प्रातः 11ः00 बजे पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचेगें तत्पश्चात 11ः10 बजे मुख्यमंत्री हैलीकाॅप्टर द्वारा दुर्गानगर चैड़ा अस्थाई हैलीपैड, चम्पावत के लिए प्रस्थान करेंगें।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री हैलीकाप्टर द्वारा अपराहन 01ः00 बजे शहीद हरिकिशन विद्यालय 22 न0 पुल झनकईया खटीमा पहुंचेंगे, जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर गंगा दशहरा मेले का शुभारम्भ, सीएसडी कैन्टीन खटीमा का शुभारम्भ करेंगे।
इसके उपरांत गुरूनानक जयन्ती के अवसर पर नानकमत्ता गुरूद्वारे में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग, प्रस्तावित रोडवेज स्थल का भूमिपूजन, नागरिक चिकित्सालय खटीमा में आवासीय परिसर, आईसीयू एवं आक्सीजन युनिट का लोकार्पण एवं इलैक्ट्रिक चार्जिग स्टेशन एवं गौशाला का शिलान्यास व विद्या मंदिर खटीमा में संघ विचार प्रतिनिधियों के साथ बैठक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे मुख्यमंत्री उपरोक्त कार्यक्रमों के उपरान्त खटीमा से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगें।