मीडिया ग्रुप, 18 नवंबर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर अतीक अहमद की उपस्थिति में आरओ, एआरओ की आनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी। जिसमें कुमाऊॅ मण्डल कें 88 आरओ एवं एआरओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
निर्वाचन आयोग द्वारा परीक्षा परिणाम सम्बन्धितों की ई-मेल आईडी पर उपलब्ध कराया जायेगा।
गौरतलब है कि आरओ, एआरओ का प्रशिक्षण विगत दिवस 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक यूआईआरडी रूद्रपुर में दिया गया था। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने सभी को शुभकामनाऐं देते हुए मार्ग-दर्शित किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डाॅ.ललित नारायण मिश्र, ओसी कलैक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, प्रत्यूष सिंह, आकाक्षा वर्मा, गौरव चटवाल आदि उपस्थित थे।