मीडिया ग्रुप, 14 नवंबर, 2021
रुद्रपुर। सट्टे और जुए की लत में फंसे युवा अपना भविष्य खराब कर रहे है और पुलिस इस अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिये लगातार कार्यवाही कर रही है।
ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने आजादनगर में सट्टे की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये विरेन्द्र राठौर निवासी आजादनगर को सार्वजनिक स्थान पर खाईबाड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया उसके पास से 12,160 रूपये की नगदी रजिस्टर और पैन भी बरामद किया गया।
पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक विजय सिंह, कांस्टेबल राकेश खेतवाल, कल्याण सिंह आदि लोग थे।