उत्तराखंड : मुख्य सचिव संधू परिवार सहित पहुंचे गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब, प्रबंधक कमेटी ने सरोपा भेंट कर किया सम्मानित।
मीडिया ग्रुप, 14 नवंबर, 2021
नानकमत्ता। उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव डाॅ सुखबीर सिंह संधू ने परिवार सहित गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के दरबार साहिब में शीश नवाकर प्रदेश की खुशहाली की अरदास की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव एस एस संधू ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया। मुख्य सचिव ने अपने परिवार सहित गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के दरबार साहिब में शीश नवाकर प्रदेश की खुशहाली की अरदास की। संगत के साथ बैठकर उन्होंने शब्द कीर्तन भी सुना और गुरु का प्रसाद ग्रहण किया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिंह ने मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधू एवं उनके परिवार को गुरद्वारा साहिब का स्मृति चिन्ह एवं सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। गुरुद्वारा प्रबंधक रंणजीत सिंह ने मुख्य सचिव संधू को गुरुद्वारा साहिब के इतिहास एवं सौंदर्य कर्ण की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
मुख्य सचिव एस एस संधू गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से रूबरू हुए। मुख्य सचिव एस एस संधू परिवार के साथ रीठा साहिब के लिए रवाना हो गए।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक रंजीत सिंह, कुमाऊ कमिश्नर सुशील कुमार, सीडीओ आशीष भटगाई, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, गुरजीत सिंह, थानाध्यक्ष केसी आर्य, मेला प्रभारी जावेद मलिक, करनैल सिंह, इंद्रपाल सिंह मान, सोनू पतोला, रणजीत सिंह राणा, रिछपाल सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, बलदेव सिंह चीमा आदि लोग मौजूद थे।