ऊधमसिंह नगर : कंगना रनौत द्वारा आजादी भीख में मिलने के बयान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को दी तहरीर।
मीडिया ग्रुप, 14 नवंबर, 2021
किच्छा। कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह नें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान कि देश की आजादी हमें भीख में मिली है, के विरोध में किच्छा कोतवाली में तहरीर देते हुए केस दर्ज करने की मांग की।
श्री सिंह नें कहा कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा देश की स्वतंत्रता के सम्बन्ध में दिए गए उक्त बयान से स्वतंत्रता सेनानी आश्रित परिवार आहत हैं। हमारे पूर्वज देश की आजादी के लिए शहीद हुए व काला पानी जैसी कठोरतम सजा भुगतने को मजबूर हुए व अंग्रेजों की जेलों में यातनाएं झेलीं। उनके त्याग व बलिदान व वर्षों के अथक प्रयास के बाद जाकर हमें आजादी मिली।
उन्होंने कहा कि ऐसे में कंगना रनौत के इस बयान से स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व देश के सम्मान को ठेस पहुँची है। अतः अभिनेत्री के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर कमलेश कुमार दुबे, ब्रह्मानंद पुरोहित, नाजिम, अम्बा प्रसाद, नवनीत चैधरी, संजय यादव, मनोज, किशन, हाशिम, सुखदेव आकाश आदि लोग उपस्थित थे।