मीडिया ग्रुप, 14 नवंबर, 2021
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने चोरी के सात मोबाइलों के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। शिवनगर निवासी सौरव पुत्र मंगल सेन ने 10 नवम्बर को पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि अज्ञात चोर उसके किराये के मकान से दो फोन चोरी कर ले गये। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की।
पुलिस ने मामले में मुखविर की सूचना पर चन्द्रलेखा मैदान से सूरज पुत्र ननकी प्रसाद निवासी शिवनगर को चोरी के उक्त दो मोबाइलों के साथ ही पांच अन्य मोबाइलों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया और वहां से उसे जेल भेज दिया।
टीम में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक ललित चैधरी, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, पीआरडी फिरासत अली थे।