नैनीताल : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में खेल महाकुंभ का आयोजन।

मीडिया ग्रुप, 13 नवंबर, 2021

रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरमपानी नैनीताल का खेल महाकुंभ, न्याय पंचायत स्तर, अंडर 14 पर पूर्ण दबदबा बना रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय को 34 गोल्ड मेडल, 15 सिल्वर मेडल एवं 7 ब्रॉन्ज मेडल सहित विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की और प्रथम स्थान प्राप्त किया।

न्याय पंचायत की विभिन्न विद्यालयों की उपस्थिति में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बालक और बालिका खो-खो में प्रथम स्थान, कबड्डी बालक प्रथम स्थान, बहन काजल महरा 800 मीटर दौड़ प्रथम स्थान, बहन अंजलि राठौर लंबी कूद प्रथम स्थान सहित कुल 56 पदक प्राप्त किए।

इस अवसर पर खेल प्रभारी श्रीमान नेगी जी, श्रीमान सतीश रिखाड़ी जी, राजकीय इंटर कॉलेज खैरना के प्रधानाचार्य श्री मोहन चंद्र बजाज जी, रा.इ.का.लोहली, रा.इ.का. धनियाकोट सहित विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरमपानी तुलसी प्रसाद भट्ट, क्षेत्र पंचायत जड़ा खैरना, श्रीमती तुलसी देवी, पत्रकार कैलाश नेगी जी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन में राजकीय इंटर कॉलेज खैरना के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र बजाज द्वारा खेल के महत्त्व प्रकाश डाला और खेल को जीवन के मार्ग में कुशल, सहयोगी और खेल भावना के प्रति अग्रसर करने हैं।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गर्म पानी के प्रधानाचार्य श्री तुलसी प्रसाद भट्ट जी ने बताया कि खेल जरूरी है। आधुनिक खेलों द्वारा प्राचीन काल की कहावत खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब को दरकिनार करते हुए इससे नए और सकारात्मक दृष्टि से खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब हो गया है। आधुनिक काल में खिलाड़ी देवता की तरह पूजा जाता है। वह सार्वजनिक स्वीकार्य होता है इसलिए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

उन्होंने खिलाड़ी को महान बनने के लिए सहनशीलता और ऊंचाई छूने के लिए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होती है और हम सभी भी उससे पीछे नहीं रहते हैं, इसीलिए हम प्रथम आए हैं, समस्त प्रतिभागियों को यशस्वी जीवन की शुभकामना भी दी गई।