ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में दैनिक हॉक समाचार पत्र के जिला कार्यालय का उदघाटन।

मीडिया ग्रुप, 14 नवंबर, 2021

रुद्रपुर। हिंदी व इंग्लिश में प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र दैनिक हॉक के जिला कार्यालय का उद्घाटन जिला मुख्यालय रुद्रपुर में रविवार को किया गया। जिला कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार एवं कुमायूँ युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

इस दौरान दैनिक हॉक के उधम सिंह नगर जिले के ब्यूरो चीफ सौरभ गंगवार ने बताया कि दैनिक हॉक समाचार पत्र हिंदी और इंग्लिश में प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र है। जिसका मुख्यालय हरिद्वार में स्थित है और ऊधमसिंह नगर जिले में जिला कार्यालय खोला गया है। उन्होंने बताया कि दैनिक हॉक निष्पक्ष पत्रकारिता के रूप में पहचान रखता है। दैनिक हॉक का प्रकाशन उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश में भी होता है।

इस दौरान कमल श्रीवास्तव ने कहां कि दैनिक हॉक जिला कार्यालय खोले जाने के बाद जिले में अपनी एक शाप पत्रकारिता क्षेत्र में छोड़ेगा, ऐसी हम आशा करते हैं।

शिव अरोरा ने कहा कि दैनिक हॉक का जिला कार्यालय खोले जाने पर मैं जिले के ब्यूरो चीफ सौरभ गंगवार और उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

इस अवसर पर मीडिया ग्रुप के विधि संपादक गुरबाज सिंह ने कहा कि दैनिक हॉक उधम सिंह नगर जिले में पत्रकारिता क्षेत्र में निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ सामाजिक सरोकारों पर पत्रकारिता की कवरेज करेगा और स्थानीय समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने का प्रयास करेगा।

इस दौरान उत्तरांचल दर्पण के संपादक परमपाल सुखीजा, सिमरप्रीत सिंह नारंग,बजगदीश चंद्र, गोपाल भारती, ललित राठौर, नरेंद्र राठौर, शादाब हुसैन, अशोक सागर, हरविंदर सिंह चावला, मनीष ग्रोवर, आशु अहमद गोपाल शर्मा, नरेश कुमार, अवनीश यादव, संदीप पांडे आदि उपस्थित पत्रकारों ने जिला कार्यालय खोले जाने पर ब्यूरो चीफ फॉर गंगवार को शुभकामनाएं दी।

दैनिक हॉक का जिला कार्यालय खोले जाने पर उधमसिंह नगर के ब्यूरो चीफ सौरभ गंगवार को कुर्मी महासभा के केंद्रीय महामंत्री मनोहर लाल गंगवार, प्रदेश संयोजक प्रेम पाल गंगवार, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र गंगवार, विशाल गंगवार, नेमचंद, राजेश, महिला जिला अध्यक्ष शारदा गंगवार, रिंकू पाठक, चांदनी रस्तोगी, कविता वर्मा, रामचंद्र, राजू सरकार आदि ने बधाई दी।