मीडिया ग्रुप, 05 नवंबर, 2021
पंतनगर। विगत दिनों आयी आपदा से बाढग़्रस्त क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं समाजसेवी गिरीश चतुर्वेदी एडवोकट ने पंतनगर क्षेत्र कि संजय कॉलोनी मस्जिद कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, फूल बाग सेंटर व झा कॉलोनी के प्रभावित परिवारों को छोटी मार्किट पंतनगर में राशन वितरण किया गया।
श्री चतुर्वेदी द्वारा वितरित राशन किट को दर्जनों लोगों ने प्राप्त कर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान भाजपा नेता विवेक सक्सेना, शेर सिंह, शेर बहादुर, शिवेंद्र, नीबू लाल, जितेंद्र यादव, जुगल किशोर, राजू ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।