घर में घुसकर मारपीट व अभद्रता करने का आरोप

उधमसिंह नगर। एक महिला ने पिता पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम परमानंदपुर निवासी महिला ने कहा है कि परमानन्दपुर के ही कदीर हुसैन उससे रंजिश रखते हैं। 8 जनवरी को रात्रि आठ बजे कदिर हुसैन, उसका पुत्र फिरोज, नवीन व अन्य जबरन उसके घर में घुस आये। सभी के हाथ में धारदार हथियार, लाठी-डन्डे व लोहे की रॉड थी। सभी ने गाली-गलौज करते हुये उसकी पुत्री के साथ बत्तमीजी करते हुये उसे पीटना शुरू कर दिया। आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।