रुद्रपुर: चुनाव के दौरान वोटिंग में पुलिसकर्मी पर अभद्रता और लाठीचार्ज का आरोप, लोगों ने किया विरोध

रुद्रपुर। नगर निगम चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 21 में पुलिसकर्मी द्वारा शराब के नशे में अभद्रता और लाठीचार्ज का मामला सामने आया है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के दौरान एक युवक, जिसकी गोद में छोटी बच्ची थी, को पुलिसकर्मी ने लाठी से मारा। बच्ची इस घटना से भयभीत हो गई। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने युवक को धमकी देते हुए कहा, “देख लूंगा तुम लोगों को।”

स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिसकर्मी ने इतनी अधिक शराब पी रखी थी कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उसकी हरकतों ने क्षेत्र के लोगों को आक्रोशित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।