191 पव्वे के साथ दो लोग गिरफ्तार

उधमसिंह नगर। नगर निगम चुनाव के मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए चार पेटियों में लाए गए अंग्रेजी शराब के 191 पव्वे के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शराब ढोने में प्रयुक्त एक कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

काशीपुर। टांडा उज्जैन पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी, एसआई कंचन पड़लिया पुलिस टीम के साथ मंगलवार शाम गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति सफेद रंग की कार में अंग्रेजी शराब रखकर चुनाव में प्रलोभन देने के लिए लोगों को बुला कर दे रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम रायपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास पहुंची, जहां एक कार खड़ी मिली। कार से चार पेटियों में अंग्रेजी शराब के 191 पव्वे बरामद हुए। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम अंकित व कार सवार दूसरे युवक ने अपना नाम अंकुर बताया। साथ ही बताया यह शराब उन्हें राजू ने उपलब्ध कराई है। वह एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट के प्रलोभन में दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज करके कार कब्जे में ले ली है।