रुद्रपुर। जिले के पॉवर इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ने हरियाणा की एक कंपनी के तीन डायरेक्टरों पर बैटरी खरीद की लगभग 22 लाख रुपये की बकाया धनराशि मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
फुलसुंगा निवासी मुकेश कुमार राठौर पॉवर इनोवेशन प्रा.लि. के उत्तराखंड के डायरेक्टर हैं। मानेसर हरियाणा की एक कंपनी के तीन निदेशक उनकी कंपनी से सेमी फिनिस्ड बैटरी खरीद रहे थे। बताया कि तीनों ने उसकी कंपनी से 18 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक व्यापार किया। इस दौरान लगभग 1.38 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। इसमें से हरियाणा की कंपनी के एक निदेशक ने करीब 1.20 करोड़ रुपये की अदायगी की। इसमें शेष 18.35 लाख रुपये और ब्याज सहित कुल लगभग 22.38 लाख रुपये की राशि शेष है। आरोप है कि बकाया राशि मांगने पर तीनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। आरोप लगाया कि तीनों उसकी धनराशि को हड़पना चाहते हैं। संवाद