सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई वीडियो यूजर्स को काफी पंसद आते हैं तो वहीं कई वीडियो को देखने के बाद हम दंग रह जाते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर खपरैल की छत पर चढ़े एक भैंसे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में भैंसा घर के अंदर की जगह घर की छत पर चढ़ा नजर आ रहा है। वीडियो देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। आइए आपको भी दिखाते हैं, छत पर चढ़े भैसे का का ये वीडियो-
View this post on Instagram
खपरैल की छत पर चढ़ा भैंसा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खपरैल से बने मकान की छत पर एक भैंस चढ़ी हुई है। लोग बाहर खड़े इसका वीडियो बनाते हुए चिल्ला रहे हैं। वीडियो में लोगों की आवाज को साफ सुना जा सकता है। इसके कुछ देर बाद घर में मौजूद महिला भी भागते हुए बाहर आती है, उसकी बातों से इतना तो समझ में आता है कि उसे अपने घर के टूटने का डर है।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
खपरैल की छत पर चढ़े भैंसे के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @soljardhurv नाम के अकाउंट पर शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 36 हजार से अधिक लोगों ने देखा और लाइक भी किया है। वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘गई भैंस पानी में सुना था, छत पर गई भैंस नहीं सुना था’। दूसरे यूजर ने लिखा- ‘यमराज का भैंसा गलत जगह लैंड कर गया’।