हल्द्वानी। पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर दो माह पूर्व बस यात्री के बैग से लाखों रूपये कीमत के जेवर चोरी करने वाले फरार तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उसके पास से अनेक जेवर बरामद कर लिये। मामले का खुलासा करते एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि 7 नवम्बर 24 को कांस्टेबल सोनिया कोतवाली में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था कि रोडवेज की बस में यात्रा के दौरान ट्राली बैग की चैन काटकर बैग में रखे हैण्ड पर्म में सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये गये हैं।
मामले का के अनावरण हेतु विशेष टीम गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में लगाई गई। टीमों द्वारा 18 नवम्बर 24 को घटना में प्रकाश में आये 4 अभियुकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा शेष माल की बरामदगी तथा अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में 13 अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए।
उन्होंने बताया अभियुक्तों द्वारा जीत के बैग से यात्रा के दौरान 27 अक्टूॅबर 2024 को उसकी पत्नी के बैग से सोने चांदी के जेवरात भी चोरी किए गए थे। थाना कालाडूंगी क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां मीनू निवासी डहरिया जो कि रामनगर से हल्द्वानी भी उक्त बस में आ रही थी बेलपड़ाव के पास बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये गये थे।
गिरप्तार किए गये चोरों में मां. सईद खान, इसरत अली तथा मो. यामीन शामिल हैं। उनके पास से 1 अदद मंगल सूत्र मय डोरी, 2 अंगूठी, 2 जोड़ी झुमके, 1 चैन, 1 जोड़ी कान के कुंडल, मंगल सूत्र का पैडल, 6 टुकड़े दाने. पीली धातु, सहित पूर्व में मामले से सम्बन्धित 1 सोने का मांग टीका, 1 जोड़ी चांदी के पाजेब, 1 सोने की अंगूठी, 1 चांदी के पावल बरामद हुए।
पुलिस टीम में का विवरण वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश सिंह, प्रभारी एसओजी संजीत राठौर,उप निरीक्षक विजय कुमार,उनि दिनेश जोशी,उनि फिरोज आलम, हे.कानि पूरन सिंह, हेका. ललित श्रीवास्तव,का. बृजेश सिंह, नवीन राणा, चन्दन, संतोष बिष्ट व राजेश बिष्ट शामिल थे।