रिपोर्ट : बादल गंगवार
रुद्रपुर। रुद्रपुर में दो प्रापर्टी डीलरों ने एक महिला से पहले से बिके प्लाॅट का सौदाकर 6.75 लाख रुपये हड़प लिए। महिला के शिकायत करने पर झूठा शपथपत्र दिया गया और डीलर की ओर से दिए दो चेक भी बाउंस हो गए। पुलिस ने दो प्रापर्टी डीलरों पर केस दर्ज किया है।
हल्द्वानी निवासी गीता ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि सतेंद्र सिंह निवासी ग्राम फौजी मटकोटा और जसदीप सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर तोतेवाला गदरपुर रियल एस्टेट कारोबारी है। सतेंद्र ने 29 दिसंबर 2016 को उनको ग्राम कोलड़ा में 5.27 लाख रुपये में एक प्लाॅट बेचा था। उन्होंने सतेंद्र के कहने पर अलग-अलग चेकों के माध्यम से जसदीप को तय राशि के अलावा 1.48 लाख रुपये रजिस्ट्री सहित अन्य खर्चों खर्चों के बाबत दिए।
सतेन्द्र ने उनके हक में प्लाॅट का बैनामा किया था। जब उन्होंने जमीन पर निर्माण शुरू किया तो पता चला कि जसदीप सिंह प्लाॅट 30 जून 2015 को मीरा लोहनी निवासी देहरादून को बेच चुका है। इसका बैनामा भी हो गया है। शिकायत पर सतेंद्र ने इससे सटे दूसरे प्लॉट का बैनामा उनके हक में आठ अगस्त 2023 तक कराने का शपथपत्र दिया था। उसने पूर्व का प्लाॅट पहले से ही किसी दूसरे व्यक्ति को बेचे जाने की बात स्वीकारी थी।
आठ अगस्त 2023 तक बैनामा नहीं हुआ तो उन्होंने सतेंद्र से जानकारी की। सतेंद्र ने बताया कि यह प्लाॅट पहले ही बृजनंदन निवासी किच्छा के नाम पर 29 अगस्त 2022 को दानपत्र के जरिए हस्तांतरित की जा चुकी है। इसके बाद सतेंद्र ने सात अक्तूबर 2023 को उनको साढ़े पांच लाख और सात लाख के दो चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए। आरोप है कि साजिश के तहत सतेंद्र और जसदीप सिंह ने रुपये हड़पे हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है।