रुद्रपुर। गलत नाम बताकर रुद्रपुर की युवती से शादी करने वाले आरोपी बिचोलिए को पुलिस ने पिथौरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रुद्रपुर निवासी एक युवक ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2024 में पिथौरागढ़ निवासी संतोष के कहने पर उन्होंने अपनी बहन के लिए दिल्ली निवासी अमन चौधरी से शादी की बात की थी।
विदाई के बाद पता चला कि अमन चौधरी का असली नाम अमन कुरैशी है और उनके पिता का नाम मुराजुद्दीन है। आरोप है कि अमन कुरैशी उसकी बहन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इसके बाद वह अपनी बहन को वापस लेकर आ गए।
मामले में पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने एक और आरोपी संतोष को पिथैरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।