मरीज को जबरन वेंटिलेटर पर रखने पर फूटा गुस्सा, डॉक्टर से हाथापाई

रिपोर्ट : मनीष ग्रोवर 

उधमसिंह नगर। एक निजी अस्पताल में मरीज को गंभीर बताकर जबरन वेंटिलेटर पर रखने से नाराज तीमारदारों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे मरीज के बेटे ने डाॅक्टर से हाथापाई की। परिजनों का कहना था कि मरीज को मृत बताकर वेंटिलेटर पर रखा गया है। बाद में मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

काशीपुर। रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार की दोपहर में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी एक मरीज को गंभीर हालत में लाया गया। जहां चिकित्सक ने मरीज की जांच की तो उसकी पल्स बहुत कम आ रही थी।

इसके चलते मरीज को सीपीआर दिया गया, जिससे उसकी हालत में कुछ सुधार आ गया। इसके बाद मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया।

इसी बात को लेकर तीमारदारों व अस्पताल स्टाफ के बीच नोकझोंक होने लगी। आरोप है कि इस दौरान मरीज का बेटा अपने साथियों के साथ आईसीयू में पहुंच गया और हंगामा करने लगा। मौके पर मौजूद डाॅक्टर ने जब हंगामा करने से मना किया तो मरीज के बेटे ने डाॅक्टर से हाथापाई की।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। वहीं अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी और तीमारदारों को इसके बारे में बता दिया गया था। इसके बाद भी बिना वजह तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा किया तथा अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए डॉक्टर के साथ मारपीट की।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। उधर, पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष की तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।