रुद्रपुर। सामिया लेक सिटी में विकास कार्य नहीं होने की शिकायतों पर जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की टीम ने काॅलोनी का निरीक्षण किया। टीम ने कई सड़कों, पार्क और अन्य विकास कार्यों को अधूरा पाया। इस पर अब प्राधिकरण की ओर से सामिया कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।
दरअसल, काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी 29 हेक्टेयर में मंजूर है। दो साल पहले अधूरे विकास के कारण काॅलोनी का शमन मानचित्र प्राधिकरण ने मंजूर किया था। दो साल बाद भी काॅलोनी में विकास कार्य नहीं करने व अधूरे कार्य करने की शिकायत आवास खरीदने वालों ने प्राधिकरण से की थी। शनिवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष जय किशन की अगुवाई में टीम ने आरडब्लूए व कॉलोनी विकासकर्ता के प्रतिनिधि के साथ काॅलोनी का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि शमन मानचित्र के अनुसार प्रस्तावित मार्गों का विकास पूरा नहीं गया है और कुछ मार्गों की चौड़ाई यथा स्वीकृत नहीं पाया गया है।
काॅलोनी में पार्क, स्ट्रीट लाइट और स्वीमिंग पूल का पूरा विकास नहीं किया गया है। टीम को आवंटन/ विक्रय की स्थिति को संतोषजनक रूप से स्पष्ट नहीं किया गया है। कॉलोनी के विकास के अनुपात में ईडब्लूएस भवनों का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। इसके अलावा ड्रेन का पूर्ण विकास नहीं किया गया है और एसटीपी का संचालन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।
आवंटियों के शिकायतों को प्राप्त करने और यथोचित निस्तारण की कोई प्रक्रिया नहीं पाई गई है। प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि कॉलोनी विकासकर्ता को नोटिस जारी किया जा रहा है। उसे सुनवाई का अवसर देकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।