रुद्रपुर। शहर के काशीपुर बाईपास रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने कार से टक्कर लगने का आरोप लगाते हुए कार सवार की पिटाई कर दी। आरोपियों ने व्यक्ति का सिर फोड़ दिया और कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने दोनों युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केहर सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वे घर आ रहे थे। किच्छा बाईपास रोड पर छोटा जेपीएस स्कूल के पास लापरवाही से ओवरटेक कर बाइक सवार दो युवकों ने कार को रुकवा दिया। उन्हाेंने कार से टक्कर लगने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके सिर पर कड़े से हमला कर दिया।
वहीं उनकी कार पर कड़ा और ईंट पत्थर से तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। उन्होंने रोडवेज बस अड्डे पर डायल 112 वाहन पर मौजूद पुलिस कर्मियों को घटना की सूचना दी। इसके बाद बाजार चौकी पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां उनके सिर पर 12 टांके आए हैं।