उधमसिंह नगर। देवी जागरण के दौरान देवी-देवताओं के वेशभूषा में नृत्य को लेकर हंगामा हो गया। आयोजकों ने कुछ लोगों पर महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर के शंकरपुरी (काशीपुर) में देवी जागरण का आयोजन चल रहा था। इस दौरान देवी-देवताओं के स्वरूप में कलाकारों के नृत्य करने पर आयोजकों के साथ ही मोहल्ले के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। गाली-गलौज शुरू होने के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। आयोजकों ने कुछ लोगों पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया।