उत्तराखंंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है। हड़ताल के कारण पहले दिन रुद्रपुर डिपो की 35 बस सेवाएं प्रभावित रहीं। इस कारण सुबह से ही यात्री बसों की तलाश में भटकते रहे। कार्य बहिष्कार से रुद्रपुर डिपो को करीब साढ़े पांच लाख तो काशीपुर डिपो को करीब आठ लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ।
बुधवार को हड़ताल के चलते बसों का संचालन प्रभावित रहा। अधिकतर बसें बस अड्डे में ही खड़ी रहीं। लोगों ने यात्रा के लिए यूपी और अन्य राज्यों की बसों के साथ ही निजी बसों का सहारा लिया। रुद्रपुर से दिल्ली जा रहीं सुमन बच्चों के साथ बस अड्डे के बाहर वाहन के इंतजार में खड़ी रहीं। लखनऊ जा रहे प्रेम कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे पकड़ने के लिए बस अड्डे पहुंच गए थे। हड़ताल का पता नहीं था। यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है। प्रेमवती ने को बस नहीं मिलने के कारण अयोध्या की यात्रा बंद करनी पड़ी। बरेली जा रही सुरेखा ने बताया कि कई घंटे से बच्चों के साथ बस अड्डे पर बैठे हैं। किसी वाहन की तलाश कर रही हैं।