मीडिया ग्रुप, 03 अक्टूबर, 2024
उधमसिंह नगर। रुद्रपुर में गुरुवार को भुरारानी रोड के पास एक स्क्रैप के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं और आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आगजनी में बड़े नुकसान की संभावना है। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।