बड़ी खबर: उधमसिंह नगर में एसएसपी ने किए 21 पुलिस अधिकारियों के तबादले, आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज भी शामिल
उधमसिंह नगर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस विभाग में फेरबदल की सूची जारी कर दी है। इसके तहत रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई दीपक कौशिक को सितारगंज क्षेत्र के सिसौना चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। वहीं, ट्रांजिट कैंप थाने के दो एसआई को भी स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही जिले की अन्य चौकियों के इंचार्जों में भी बदलाव किए गए हैं।