रुद्रपुर डाकघर की पहचान बने टूटे काउंटर, खुले नाले, खराब एटीएम

मीडिया ग्रुप, 08 अक्टूबर, 2023

रुद्रपुर। जिले के औद्योगिक शहर रुद्रपुर के मुख्य डाकघर में अव्यवस्था हावी है। रोजाना 400 से 500 उपभोक्ताओं की आमद वाले डाकघर में कई काउंटर टूटे हैं।

एटीएम और टोकन डिस्प्ले मशीन खराब है। अग्निशमन यंत्र भी नहीं हैं। डाकघर के मुख्य काउंटर पर रोजाना उपभोक्ताओेें की लाइन लगी रहती है। इसके बावजूद काउंटर नहीं सुधारा गया है।

डाकघर के बैनर से टूटे काउंटर को छुपाया गया है। काउंटर पर रखकर कोई फार्म नहीं भरा जा सकता है। उपभोक्ताओं को व्यवस्थित करने के लिए लगाई टोकन मशीन खराब है।

इस कारण उपभोक्ताओं को टोकन का पता नहीं चल पाता। परिसर के अंदर से गुजर रहा खुला नाला दुर्घटना का कारण बन सकता है।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लगाया गया एकमात्र एटीएम भी एक हफ्ते से खराब है। वहां रोजाना सैकड़ों डाक आती और भेजी जाती है लेकिन डाकघर के मुख्य ऑफिस में अग्निशमन यंत्र तक नहीं है।

कुछ तकनीकी कारणों से एटीएम खराब हुआ है। इसको एक- दो दिन में ठीक कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने कुछ समय पहले कार्यालय का निरीक्षण किया था। काउंटर बनाने और अन्य अव्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है।

– रवि मेहरा, सहायक पोस्टमास्टर, डाकघर, रुद्रपुर