मीडिया ग्रुप, 18 अगस्त, 2023
रुद्रपुर स्थित प्रेस क्लब भवन का जिला सूचना अधिकारी या किसी अन्य सक्षम अधिकारी को पदेन अधिकारी नियुक्त कर प्रेस क्लब भवन पत्रकारों के लिए खुलवाने के लिए दर्जनों पत्रकारों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई।
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित प्रेस क्लब भवन पत्रकारों के आपसी विवाद के चलते पिछले कई वर्षो से बंद पड़ा है। लंबे समय से बंद पड़े रहने और देखभाल के आभाव में प्रेस क्लब की बिल्डिंग जीर्ण शीर्ण हालत में आ गई है।
पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि प्रेस क्लब भवन के संरक्षण के लिए एवं भवन का पत्रकारों के प्रयोग के लिए जिला सूचना अधिकारी अथवा किसी अन्य सक्षम अधिकारी को प्रेस क्लब भवन का पदेन अधिकारी नियुक्त कर चाबी उन्हें सौंपी दी जाए और प्रेस क्लब को पत्रकारों के प्रयोग के लिए खुलवाया जाए। इस दौरान दर्जनों की संख्या में रुद्रपुर के पत्रकार उपस्थित थे।