मीडिया ग्रुप, 01 अगस्त, 2023
उधमसिंह नगर। एनएच-74 फिदा नगर चौक, केलाखेड़ा से कुछ दूरी पर एक पंक्चर की दुकान पर टायर फटने से 16 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उसे केलाखेड़ा के एक निजी क्लीनिक पर दिखाने बाद काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
केलाखेड़ा में एनएच-74 किनारे इकबाल की पंक्चर की दुकान है। सोमवार को उसने एक ट्रक के टायर का पंक्चर लगाया था। उसके बेटे फारूख (16) ने पिता का हाथ बंटाने की मंशा से टायर में हवा भरी।
हवा भरने के कुछ समय बाद ही टायर जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे वहीं खड़ा फारूख करीब चार फुट उछलकर जमीन पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
धमाके की आवाज से एकत्र हुए परिजन उसे केलाखेड़ा के एक क्लीनिक में दिखाने के बाद काशीपुर के निजी अस्पताल ले गए।
जहां चिकित्सकों ने फारूख को मृत घोषित कर दिया। इकबाल की एक बड़ी बेटी और दो बेटे थे। फारुख इकबाल की दूसरी संतान था।