मीडिया ग्रुप, 09 नवंबर, 2022
रिपोर्ट – बादल गंगवार
रुद्रपुर। शातिर ठग ने महिला को सम्मोहित कर सोने के जेवर लूट लिये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश फरार हो चुका था। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी एक महिला बीते दिवस पेंशन लेने के लिए कोषागार आयी थी।
कोषागार से काम निपटाने के बाद वह शाम को हल्द्वानी के लिए मेट्रोपोलिस कालोनी के गेट पर बस का इंतजार कर रही थी। बताया गया है कि इसी दौरान बाइक सवार वहां आकर रूका और उसने महिला को बातों में उलझाकर सम्मोहित कर दिया। सम्मोहित हुई महिला ने गले में पहना हुआ लाखों का गलोबंद बाइक सवार को सौंप दिया।
इसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। ठगी का अहसास होने पर महिला ने पुलिस को सूचना दी। सिडकुल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला से पूरे मामले की जानकारी ली। मामले के खुलासे के लिए पुलिस मेट्रोपोलिस मॉल और मेट्रोपोलिस कॉलोनी के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। सीओ पंतनगर तपेश कुमार चन्द्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।