मीडिया ग्रुप, 09 नवंबर, 2022
रुद्रपुर। युवक को घर से बुलाकर शराब पिलाने के साथ साथियों ने पांच हजार की नगदी और मोबाइल लूट लिया और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
मामले में घायल युवक की मां ने चौकी में तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि सोमवार शाम उसके दरवाजे पर मोहल्ले के ही चार पांच लड़के शराब पी रहे थे। सोमवती का आरोप है कि इन्हीं मे से एक ने उसके पुत्र सुरेश को फोन करके घर से बाहर बुला लिया और उसे शराब पिलाई।
सुरेश को जब नशा हो गया तो उक्त लोगों ने उसकी जेब से पांच हजार की नगदी और मोबाइल निकाल लिया। बाद में उससे मारपीट करने लगे और चाकू से हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर उक्त हमलावर मौके से फरार हो गये। घायल सुरेश को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है। समाचार लिखने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।