मीडिया ग्रुप, 02 नवंबर, 2022
रुद्रपुर। नैनीताल दिल्ली हाईवे पर एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल युवक को काबू किया और जाम खुलवाया।
युवक को पुलिस अपने साथी चौकी ले गई। मामला आवास विकास पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह नैनीताल दिल्ली हाईवे पर एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया।
जिसके चलते हाईवे पर जाम लग गया और वाहनों की भी लंबी लंबी कतारें लग गई। बताया जा रहा है कि लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना।
इसी बीच सूचना पर मौके पर पहुंची और पुलिस ने बमुश्किल उस पर काबू कर हिरासत में लिया। युवक को हिरासत में लेने के बाद जाम खुला।
आवास विकास पुलिस चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि युवक नशे की हालत लग रहा। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा।