मीडिया ग्रुप, 02 नवंबर, 2022
काशीपुर। मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने एक मकान पर छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां से महिला समेत दो लोगों को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोच लिया।
कार्रवाई के दौरान एक अन्य महिला जहरीली शराब की बड़ी खेप लेकर मौके से फरार होने में सफल रही।
जानकारी के मुताबिक एसओजी टीम को सूचना मिली कि एक घर से बड़े पैमाने पर कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है। इसी पर हरकत में आई एसओजी टीम ने बताए स्थान की घेराबंदी कर एक महिला समेत दो लोगों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम संदीप तथा किरन बताया।
दोनों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब के अलावा शराब की बिक्री के 1300 रुपए, अवैध शराब के पेमेंट लेने हेतु घर पर लगाए गए 3 गूगल पै के बारकोड प्रपत्र व एक मोबाइल बरामद हुआ।
इस दौरान रजवंत नामक महिला पुलिस को चकमा देकर जहरीली शराब लेकर मौके से फरार हो गई। अधिकारियों ने बताया कि फरार महिला को भी जल्द सलाखों के पीछे किया जाएगा।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।