मीडिया ग्रुप, 29 अक्टूबर, 2022
रिपोर्ट – बादल गंगवार
रूद्रपुर। गत रात्रि रम्पुरा चौकी पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक पर प्रतिबंधित इंजेक्शन ले लाते एक नशा तस्कर को 150 प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अम्बी राम आर्य साथी पुलिसकर्मियों उप निरीक्षक हरविन्द्र कुमार, कांस्टेबल अमित जोशी, आसिफ हुसैन, कंचन चौधरी, अरुणा चन्द के साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व वाहन चैकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान एक बिना नंबर मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति बिलास पुर की तरफ से आता दिखाई दिया। उसे रुकने का इशारा किया तो उसने मोटरसाइकिल वापस पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कुल 150 प्रतिबन्धित इन्जेक्शन बरामद हुए।
पूछताछ करने पर युवक ने अपने आप को दिनेशपुर निवासी बताया। उसका कहना था कि यह इंजेक्शन बिलासपुर से खरीद कर लाता है और मोटरसाईकिल से चलते फिरते यह इंजेक्शन रुद्रपुर, जाफरपुर व दिनेशपुर क्षेत्र में बेचता है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।