ऊधमसिंह नगर : जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चेंबर एवं पार्किग के लिए सवा करोड़ अवमुक्त, जिला जज, डीएम, विधायक एवं बार अध्यक्ष ने संयुक्त रूपसे किया शिलान्यास।
मीडिया ग्रुप, 18 अक्टूबर, 2022
रुद्रपुर। जिला न्यायालय परिसर उधमसिंह नगर में मंगलवार को जनपद न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने संयुक्त रुप से अधिवक्ताओं के प्रथम तल के चेंबर निर्माण एवं अधिवक्ताओं के वाहनों हेतु पार्किंग पर टीन शेड का निर्माण कराए जाने के लिए शिलान्यास किया गया।
जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के चैंबर निर्माण का कार्य भू तल पर पूर्ण हो चुका है लेकिन प्रथम तल पर चेंबर निर्माण का कार्य काफी समय से लंबित है जिसके लिए पूर्व में मुख्यमंत्री की ओर से एक करोड़ रुपए की धनराशि दिए जाने की घोषणा की गई थी लेकिन चैंबर निर्माण समय से ना होने पर यह धनराशि शासन को वापस चली गई।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने बताया की स्थानीय विधायक श्री शिव अरोरा, जिला अधिकारी श्री युगल किशोर पंत एवं जनपद न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल के सहयोग से अधिवक्ता चेंबर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि शासन को वापस जाने के बाद उसे पुनः रिजीज कराने हेतु काफी प्रयास करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा अधिवक्ता चेंबर के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि पुनः रिलीज कर दी गई जो संबंधित निर्माण विभाग को प्राप्त हो चुकी है।
दिवाकर पांडेय ने बताया कि इसके साथ ही स्थानीय विधायक श्री शिव अरोड़ा द्वारा अधिवक्ताओं के वाहनों की पार्किंग की समस्या को देखते हुए अधिवक्ता पार्किंग के लिए टीन शेड का निर्माण कराए जाने हेतु 25 लाख रुपए की घोषणा की गई थी जिससे अधिवक्ताओं के वाहनों की पार्किंग के लिए एक टीम शेड का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित था। मंगलवार को अधिवक्ता चेंबर एवं पार्किंग शेड निर्माण का शिलान्यास किया गया जिससे स्थानीय अधिवक्ताओं में काफी खुशी और उत्साह देखा गया।
इस दौरान दिवाकर पांडे एवं सचिव शिवकुंवर सिंह एवं बार कार्यकारिणी द्वारा जनपद न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एवं स्थानीय विधायक शिव अरोरा का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान न्यायिक अधिकारी सीजेएम मुहम्मद यूसुफ, प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड आलोक राम त्रिपाठी, सचिव एडीआर सचिन पाठक, एडीजे सुशील तोमर अन्य न्यायिक अधिकारीगण सहित जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट शिव कुमार शर्मा, सचिव शिव कुँवर सिंह, उपसचिव सुखदर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष कमल चिलाना, ऑडिटर इंद्रजीत सिंह बिट्टा, पुस्तकालयाध्यक्ष रवि कुमार
सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ प्रीतम लाल अरोरा, माया शर्मा कनिष्ट कार्यकारिणी सदस्य, संजय सिंह, प्रवेश कुमार, दिनेश गुप्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश गोयल, राघव सिंह, घनश्याम चौरसिया, राधेश्याम शुक्ला, नवीन चंदोला, सूरज सक्सेना, गुरबाज सिंह, सर्वेश सिंह, मनीष सिंह, नवीन रजवार, सर्वजीत सिंह, सोमराज धीमान, गगनदीप कालरा, उज्ज्वल विश्वाश, सी0पी0गंगवार, पूर्व सचिव नरेश रस्तोगी, के0एन0 मिश्रा, डी0एन0जायसवाल, अवधेश मिश्रा, परवेज आलम, ज्योति जीना, अखलाक अहमद, मो0 मिराज, महाशक्ति मिश्रा, प्रियंका सिंह, नवीन ठुकराल, आर्यन खान, भारतीय स्टेट बैंक कचहरी शाखा के मैनेजर गौरव पल जी ठेकेदार पवन मखीजा, ग्रमीण अभियंत्रण सेवा विभाग के अधिशाषी अभियंता पंकज एवं सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।