मीडिया ग्रुप, 16 अक्टूबर, 2022
दिल्ली से पत्नी को हरिद्वार लाकर जबरन नशे की हालत में अप्राकृतिक संबंध बनाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, एक अप्रैल को एक महिला ने शिकायत देकर बताया था कि उसका पति आठ मार्च को घुमाने के बहाने हरिद्वार लेकर आया।
यहां दोनों एक होटल में ठहरे थे। रात में पति ने शराब पीने के बाद जबरन कई बार अप्राकृतिक संबंध बनाए। जब इसका विरोध किया तो जमकर पिटाई की। जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हरिद्वार से वापस उसे दिल्ली ले गया।
जहां पहुंचने के बाद महिला ने दिल्ली में पुलिस को शिकायत दी। दिल्ली पुलिस ने मामला नगर कोतवाली को ट्रांसफर कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया आरोपी को नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।