मीडिया ग्रुप, 13 अक्टूबर, 2022
रूद्रपुर के मंडी में खाईबाड़ी कर रहे तीन सट्टेबाजों को हजारों की नगदी व सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस कर्मी गल्ला मंडी टिन शेड के नीचे पहुंचे जहां कुछ लोग खाईबाड़ी करते नजर आये।
पुलिस टीम को देखकर उन व्यक्तियों ने काशीपुर रोड की तरफ भागने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने पीछाकर तीन व्यक्तियों को गल्ला मंडी के अंदर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मोहित, मुकेश व नन्हे बताया।
तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 3040 रुपए नगद व सट्टा पर्ची बरामद हुई। उन्होंने बताया कि वह यहां पर सट्टे चला रहे थे। पुलिस ने बरामद नगदी व सट्टा पर्ची कब्जे में लेकर तीनों सट्टेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।