मीडिया ग्रुप, 13 अक्टूबर, 2022
रूद्रपुर। पुराना जिला न्यायालय परिसर स्थित तृतीय अपर सीनियर सिविल जज के आवासीय परिसर से चंदन का पेड़ काटकर लकड़ी चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी की निशानदही पर पुलिस ने लकड़ी भी बरामद की है।
बता दें रविवार रात खेड़ा स्थित तृतीय अपर सीनियर सिविल जज के आवासीय परिसर में घुसकर चोरों ने चंदन के पेड़ का हिस्सा काटकर लकड़ी चुरा ली थी। मामले में न्यायालय के नाजिर आशीष श्रीवास्तव की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर छानबीन शुरू की।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की और मामले में गदरपुर निवासी युवक को मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों में चंदन की लकड़ी भी बरामद की।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि टीम में एसएसआइ कमाल हसन, एसआई जितेन्द्र कुमार,महेश राम, महेंद्र सिंह शामिल थे। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।