मीडिया ग्रुप, 11 अक्टूबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल विश्रा ने बताया कि जनपद में संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म अन्तर्गत स्वरोजगार स्थापना हेतु जनपद के विकास खण्डों में सम्बन्धित विभागों एवं बैंक का संयुक्त रूप से स्वरोजगार कैम्प आयोजन किया जायेगा।
उन्होने सम्बन्धित विभागों व बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्वरोजगार कैम्प में आवेदकों के आवेदनों को निस्तारित करते हुये ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि 12 अक्टूबर को विकास खण्ड कार्यालय रूद्रपुर में प्रातः 11 बजे से स्वरोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार विकास खण्ड कार्यालय बाजपुर में 13 अक्टूबर को 10 बजे से 01 बजे तक, विकास खण्ड कार्यालय गदरपुर में 13 अक्टूबर को 02 बजे से 05 बजे तक, विकास खण्ड खटीमा में 17 अक्टूबर को 10 बजे से 01 बजे तक, विकास खण्ड कार्यालय सितारगंज में 17 अक्टूबर को 02 बजे से 05 बजे तक, विकास खण्ड कार्यालय जसपुर में 18 अक्टूबर को 10 बजे से 01 बजे तक, विकास खण्ड कार्यालय काशीपुर में 18 अक्टूबर को 02 बजे से 05 बजे तक स्वरोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी ऋण आवेदकों को समस्त अभिलेखों सहित उनकी उपस्थिति स्वरोजगार कैम्प में सुनिश्चित करायेंगें।
उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्वरोजगार कैम्पों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक आवेदकों को स्वरोजगार कैम्प में आवेदको को प्रतिभाग कराये ताकि जनता अधिक से अधिक स्वरोजगार से जुड़ सकें।