मीडिया ग्रुप, 11 अक्टूबर, 2022
बाजपुर। बीती रात्रि अज्ञात चोर ने चकरपुर रोड स्थित हॉस्पिटल के गेट पर स्थित मेडिकल स्टोर के गल्ले में सेंध लगाकर 48 हजार रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया है।
मेडिकल स्टोर के स्वामी ने मामले की तहरीर कोतवाली बाजपुर में देते हुए कहा है कि वह गत रात्रि अपनी दुकान व घर के गेट को बंद कर सो गये। आज प्रातः उठने पर उन्होंने अपने घर का गेट खुला पाया। घर के गेट से ही सटी दुकान के गल्ले को जाँचने पर गल्ले में रखी लगभग 48 हजार रूपये की नकदी गायब थी।
जिस पर उन्होंने अपनी दुकान का सीसीटीवी कैमरा जाँचा तो दिनाँक 10/10/2022 की प्रातः लगभग 3.34 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान से चोरी करता दिखाई दे रहा हैं। अज्ञात चोर उनकी दुकान के गल्ले में रखी 48 हजार रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर गया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना कर जाँच प्रारम्भ कर दी है।