मीडिया ग्रुप, 03 अक्टूबर, 2022
उत्तराखंड में कांग्रेस की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार टूटती कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है। कांग्रेस विधायक के पुत्र व पुत्री द्वारा समर्थको सहित भाजपा की सदस्यता ले ली।
हरिद्वार से कांग्रेस विधायक की बेटी और बेटा हरिद्वार में पांच जिला पंचायत सदस्यों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।
विधायक ममता राकेश की बेटी आयुषी राकेश ने हाल ही में हुए क्षेत्रीय पंचायत का चुनाव जीता, जबकि ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश चुनाव हार गए थे। जिसके बाद दोनों भाई- बहन भाजपा में शामिल हो गए।
हालांकि, कांग्रेस विधायक ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और अपने बेटे और बेटी के इस कदम का समर्थन किया।