मीडिया ग्रुप, 24 सितंबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। गत दिवस घंटों विधुत कटौती के विरोध मे नगर के व्यापारियों और आम जनता का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
सैकड़ो लोगो ने नवोदय बिजली घर मे पहुंचकर एसडीओ और जेई का घेराव कर खरी खोटी सुनाई। देर रात्रि विद्युत सुचारु होने पर ही गुस्साए लोग अपने घरों को गए।
इस मौके पर समाजसेवी संजय ठुकराल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र रावत, पार्षद रणजीत सागर, हरीश अरोड़ा, मनोज छाबड़ा, राजन राठौर ,सूरज झाम ,रोहित जग्गा, राकेश गुलाटी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।