मीडिया ग्रुप, 24 सितंबर, 2022
रुद्रपुर। मौसम विभाग ने एक बार फिर 2 दिन भारी से बहुत भारी बरसात का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का कहना है कि 25 व 26 सितंबर के दिन राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तथा लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
भारी से बहुत भारी बरसात को लेकर मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बीती शाम जारी मौसम बुलेटिन जारी मौसम बुलेटिन में कहा कि 24 सितंबर को राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार की भी संभावना है। पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के बाद मौसम में भी अब कुछ तापमान में गिरावट आ रही है तथा पहाड़ी क्षेत्र में बर्फ गिरने से ठंड का भी एहसास होने लगा है।
मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र और उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार हो सकती है।
मौसम विभाग ने 26 सितंबर का भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उस दिन राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघ गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।