मीडिया ग्रुप, 23 सितंबर, 2022
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। शिव नाटक क्लब इंद्रा कॉलोनी द्वारा आयोजित प्रभु श्री राम की लीला का मंचन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा द्वारा भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर विधि विधान से रामलीला का शुभारंभ किया।
विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारे आराध्य प्रभु श्री राम की लीला का मंचन शिव नाटक क्लब द्वारा प्रति वर्ष बड़ी भव्यता से किया जाता रहा हैं।
जिसको लेकर आस पास के क्षेत्रों से लोग इसको देखने आते हैं निश्चित रूप से इतना सुंदर आयोजन के लिये पूरी आयोजन समिति बधाई की पात्र हैं।
विधायक ने कहा श्री राम की कृपा समस्त क्षेत्रवासियों पर बनी रहे हमारा रुद्रपुर विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो और विकास कार्यो को गति प्रदान करने के लिये प्रभु राम का आशीर्वाद यू ही बना रहे और आपके विधायक के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर मिलता रहे यही कामना है।
इस दौरान शुभारंभ अवसर पर शिव नाटक क्लब द्वारा विधायक शिव अरोरा को प्रभु राम की प्रतिमा भेट कर समानित किया गया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष सुशील यादव, सुनील यादव, किरन विर्क, पार्षद अम्बर सिंह, मयंक कक्कड़ कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, राकेश छाबड़ा, राजकुमार भुसरी, सुरेंद्र घई, नरेश घई, जोली कक्कड़, बिट्टू अरोरा, चेतन अरोरा, पंकज बत्रा, भारत भूषण, विकास कुकरेजा, डंम्पी चोपड़ा, जगमोहन अरोरा, सन्नी अरोरा व अन्य लोग मौजूद रहे।